गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी कारण
मृतिका का पति राहुल लुधियाना में है वहां सिलाई का काम करता है,
रिपोर्टर/रामअशीष तिवारी (खजनी तहसील)
उसके बाद सुबह 6 बजे उसका लड़का अनिरुद्ध घर में जो साथ में अपने मृतिका मां के साथ सोया था फाटक खोल कर अपने दादा और दादी से बताया कि मेरी मां लटकी हुई है दादा,दादी ने फंसरी लगाकर लटकतीं बहू को देख कर रोना चिल्लाना शुरू कर दिया रोना चिल्लाना सुनकर मुहल्ले और गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए ।
घटना की सूचना परिजनों ने मृतिका के मायके मगहर मुहल्ला काजीपुर निवासी पिता विष्णु दयाल गुप्ता को दी तथा चौकी प्रभारी उनवल राजीव कुमार तिवारी को भी सूचित किया सूचना पर चौकी प्रभारी मय हमराही घटना स्थल पर पहुंचे और और मृतिका के बेडरूम को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दिया।
सूचना पर मौके पर मृतिका के परिजन पिता, भाई,भाभी,जीजा,बहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतिका को देखकर दहाड़ मार कर रोना शुरू कर दिए मौके पर उपस्थित लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया तब तक इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह,व क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतिका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है मृतिका स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण किया था मृतिका के पिता ने बताया कि इसकी शादी 27-4-2021 को हुआ था यह अपने तीन भाई,व तीन बहनों में छोटी थी पिता का कहना है कि मेरा बड़ा लड़का दिल्ली मे काम करता है उसको सूचित किया गया है वह वहां से चल दिया है उसके आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

Comment List