कार और बाईक की भीषण टक्कर में एक की मोत तीन घायल
बेटी के लिए बर देख कर आ रहा था मृतक
जिले के जदिया थाना केक्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार और एक कार सवार गंभीर रूप जख्मी हो गए।घटना एनएच 327ई पर हाई स्कूल जदिया के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है।हादसे की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस घटना में शामिल तीनों घायलों को आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना कैसे हुई,यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी ओर, घायल इंदल यादव ने बताया कि वह मृतक शंकर कुमार के साथ अपने बेटे के लिए रानीगंज की ओर लड़की देखने गए थे और रात में वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद कार बाइक और पेड़ से टकरा कर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। कार में फंसे रोहित को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने मृतक शंकर कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बीएन पासवान ने भी एक युवक की मौके पर ही मौत जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए जाने की बात कही है।
शंकर कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए, और वहां परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। कार चालक को हिरासत में ले कर पुछताछ किया जा रहा है। हादसे में शामिल बाइक (बी आर 50 एम 6784 ) एवं कार ( बी आर 19 डबलू 9497 ) को जब्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comment List