भारतीय स्टेट बैंक बैंक शाखा बरडांड़ में सुरक्षा गार्ड से मारपीट, थाने में शिकायत
चौबीस घंटे बाद नही हुआ मुकदमा दर्ज,दबंगो का बड़ा मनोबल सुरक्षा पर सवाल!
रिपोटर/रामअशीष तिवारी (खजनी तहसील)
खजनी गोरखपुरखजनी थाने की महुआडाबर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक की बरडांड़ शाखा में दिनांक 30-5-20225 को शाम लगभग 5.30 बजे नकद रूपए जमा करने पहुंचा युवक बैंक शाखा में कार्यरत सुरक्षाकर्मी से उलझ गया।
सुरक्षा गार्ड ने युवक से बताया कि बैंक में जमा और निकासी का काउंटर बंद हो चुका है और बैंक शाखा में तैनात कर्मचारी दिन भर के कार्यों का लेखा जोखा बना रहे हैं। अब कैश नहीं जमा होगा, गार्ड के समझाने बुझाने का कोई असर युवक पर नहीं पड़ा वह सुरक्षा गार्ड से उलझ गया और मारपीट करने लगा साथ ही बाहर निकलते हुए धमकी दी कि बाहर निकलों तब तुम्हें बताता हूं।
पूरे वाकए की वीडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पीड़ित सुरक्षा गार्ड जमुना सिंह गांव कंदराईं थाना खजनी की महुआडाबर चौकी क्षेत्र का निवासी है। खजनी थाने में पहुंच कर पुलिस को दी गई तहरीर में गार्ड ने बाघागाड़ा निवासी प्रिंस यादव पुत्र बलराज यादव पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List