आईडिया बॉक्स स्थापित करके उसमें से सर्वश्रेष्ठ पाँच विचारों का करे चयन:- अश्वनी जैन
कक्षा 6 से 10 विद्यार्थियों के लिए आईडिया बॉक्स स्थापित करके उनमें से पाँच सर्वश्रेष्ठ विचारों का चयन करें
राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा सत्र 2025-2026 के इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की पोर्टल की साइट उन विद्यालयों के लिए खुल चुकी है। जिनके रजिस्ट्रेशन अभी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की साइट पर नहीं हुए हैं।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जनपद स्तरीय सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि माध्यिमक शिक्षा विभाग के निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यगणों एवं प्रधानाध्यापकों से अपील की है कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन से पूर्व अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 10 विद्यार्थियों के लिए आईडिया बॉक्स स्थापित करके उनमें से पाँच सर्वश्रेष्ठ विचारों का चयन करें। इसमें अपने स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के अधिकतम पाँच उत्कृष्ट नवाचारी विचारों को अपलोड कर सकते हैं।
नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। चयनित विद्यार्थियों के बैंक खाते यदि नहीं खुले है, उन्हें भी विद्यार्थी के बैंक खाते को खुलवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि विचार में लगभग 150 शब्दों की सिनॉप्सिस और पेज पर बनाई गई मॉडल की तस्वीर होनी चाहिए।
Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोपयह विचार नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए , इसके लिए विद्यार्थी अभिनव कॉमिक्स का अध्ययन भी कर सकते हैं। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करते हैं।

Comment List