सोनभद्र पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई
बेरोजगार युवकों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण
सोनभद्र में बेरोजगारों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने जनपद के सभी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।नीलिट से ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान (जिनकी मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक वैध हो) प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in और obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ, संस्थानों को अपनी मान्यता से संबंधित दस्तावेज, आधारभूत ढांचे का विवरण और निर्धारित प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र अपलोड करना होगा। साथ ही, इन दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2025 है। संस्थानों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदनों में दी गई सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दस्तावेजी और भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुए आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2025 है। निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थानों का चयन 01 जून, 2025 को किया जाएगा।
अभ्यर्थियों द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन और शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करने तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की अवधि 11 जून से 10 जुलाई, 2025 तक है।अत, इच्छुक एवं पात्र पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात सभी आवश्यक संलग्नकों के साथ हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, सोनभद्र, कमरा नंबर 35 में निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करें।

Comment List