भू-माफियों के द्वारा बेस कीमती सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करके करते है नया निर्माण।
ग्राम प्रधान के विरोध करने पर करते हैं गाली गलौज फर्जी एससी-एसटी मुकदमा लिखवाने की देते हैं धमकी।।
On
स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज
जनपद प्रयागराज के थाना एयरपोर्ट छेत्र के ग्राम अकबरपुर में बेस कीमती जमीन पर गांव के ही दबंग भूमाफिया चोखे लाल, रमेश,नरेश, गणेश, महेश, पुत्रगण राम आधार और गुड़िया देवी पत्नी चोखे लाल, रीता देवी पत्नी रमेश कुमार, सीमा देवी पत्नी नरेश कुमार, सुदामा देवी पत्नी महेश, सरिता देवी पत्नी गणेश,रंजीश पुत्र नरेश इनके द्वारा खाता संख्या 28 जो सरकारी जमीन है जिसमें 1000वर्ग मीटर पट्टा राम आधार के नाम है l
लेकिन मौके पर 1600 वर्ग मीटर मकान बनाकर कब्जा कर लिया है हल्का लेखपाल और कानूनगो के द्वारा मौके पर जाकर नाप करने के बाद पुष्टि किया गया लेकिन उसके बावजूद उक्त लोगों के द्वारा बचीं हुई जमीन लगभग 600वर्ग मीटर सरकारी जमीन मौजूदा समय में बची है जिसमें उक्त लोगों के द्वारा जबरन कब्जा करके निमार्ण कार्य शुरू करने पर ग्राम प्रधान पदुम सिंह के द्वारा रोका गया तो उक्त लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज आपत्ति जनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान के पूरे परिवार के उपर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करना तथा फर्जी एससी-एसटी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते रहते हैं l
इसके पूर्व में लगभग 6 माह पहले एसडीएम सदर और हल्का लेखपाल कानूनगो मौके पर जाकर कब्जा मुक्त कराया था लेकिन उसके कुछ दिनों बाद उक्त लोगों के द्वारा फिर कब्जा करके निमार्ण कार्य शुरू कर रहे हैं और इसके पहले दो प्लाट बेच भी दिए हैं ये लोग आये दिन ग्राम के उपर उच्च अधिकारियों के यहां झूठा प्राथना पत्र देकर गलत आरोप लगाते रहते हैं l
जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने अस्थानी थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुके हैं फिर भी उक्त के उपर कार्यवाही लोगों के उपर कठोर कार्यवाही न होने के कारण ये और भी मनबढ़ हो गए हैं जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर बिपछीयो के उपर कठोर कार्यवाही की मांग की है।।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List