होलागढ़ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

जिसके सम्बंध मे मु0अ0सं0-61/24 उपरोक्त तथा दिनांक-12.06.2024 को थाना होलागढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर जयसिंह निवासी दिलीप कुमार मिश्रा

होलागढ़ पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
 पुलिस आयुक्त  व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना सोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-61/24 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 व मु0अ0सं0-86/24 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त राजू यादव पुत्र राम फेर यादव निवासी हसनपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना होलागढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.05.2025 को थाना होलागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हसनपुर के पास गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
 
 दिनांक-11.04.2024 को थाना होलागढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम  मुकुन्दपुर निवासी सतीश कुमार पुत्र अशर्फीलाल की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा की-पैड मोबाइल, चार्जर, मोबाइल बैटरी आदि सामान चुरा लिया गया था,
 
जिसके सम्बंध मे मु0अ0सं0-61/24 उपरोक्त तथा दिनांक-12.06.2024 को थाना होलागढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर जयसिंह निवासी दिलीप कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा के घर से अज्ञात चोरो द्वारा गहने व कपड़े चोरी कर लिए गये थे, जिसके सम्बंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-86/24 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
 
मु0अ0सं0-61/24 उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त 1. सूरज सरोज पुत्र मिठाईलाल निवासी अरूआंव थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. सूमित पुत्र जोखई निवासी रामदासपुर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मु0अ0सं0-86/24 उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त सोनू पटेल उर्फ सोनेलाल पटेल पुत्र कन्हैया पटेल निवासी सुल्तानपुर जयसिंह थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा चुका है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel