सुल्तानपुर-कादीपुर में थाना समाधान दिवस: जनता की समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण

सुल्तानपुर-कादीपुर में थाना समाधान दिवस: जनता की समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण

कादीपुर (सुलतानपुर)
 
थाना कोतवाली प्रभारी श्याम सुन्दर की अध्यक्षता में आज कादीपुर में आयोजित «थाना समाधान दिवस» कार्यक्रम में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जनसाधारण की विभिन्न समस्याओं का सबल और सौहार्दपूर्ण ढंग से निस्तारण किया।
कार्यक्रम में क्षारीय मामलों से लेकर राजस्व-पट्टे संबंधी शिकायतों तक का किया त्वरित निस्तारण।
 
पुलिस टीम ने लॉ एंड आर्डर बनाए रखने व प्रयासरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट व्यवहार के लिए साधुवाद।आम नागरिकों ने सुबिधा सेंटर की सुगमता व पारदर्शिता की सराहना की।
 
 
कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रक्रिया
 
थाना समाधान दिवस की शुरूआत सुबह 10 बजे थाना कोतवाली में हुई, जहाँ प्रभारी श्याम सुन्दर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों—मंडल राजस्व अधिकारी, पटवारी, ग्रामीण पुलिस उपनिरीक्षक, थानेदार एवं सिपाहियों—को संगठित रूप से जनता की समस्याएं सुनने और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विभाग को शिकायतों का विवेचन करते हुए उनका समाधन तीन मुख्य श्रेणियों—कानूनी सलाह, राजस्व-पत्रों का सत्यापन एवं अन्य प्रशासनिक कार्रवाइयों—में विभक्त किया गया।
 
जनता की प्रतिक्रिया
 
स्थानीय किसान ने बताया, “राजस्व पट्टे के बाबत महीनों से अटका मामले का आज झटपट निस्तारण हुआ। पुलिस और राजस्व दोनों विभागों का बर्ताव बेहद शालीन और सहयोगी था।” वहीं, एक महिला शिकायतकर्ता ने कहा, “पहली बार थाने में आकर इतना आत्मविश्वास महसूस हुआ। सब ने बड़े ही विनम्र भाव से हमारा मामला सुना और तुरंत कार्रवाई की।”

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel