चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए समीक्षा बैठक

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने उपायुक्त कार्यालय पर की बैठक

चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए समीक्षा बैठक

कानपुर।
 
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु समीक्षा बैठक की गई। आज दिनांक 8 मई को  पुलिस उपायुक्त पूर्वी  श्रवण कुमार सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यालय पर हाल ही में थाना चकेरी एवं थाना महाराजपुर क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक की व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
घटनाओं की गंभीर समीक्षा – सभी घटनाओं की गहराई से समीक्षा की व प्रत्येक घटना के जल्द अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और उन्हें स्पष्ट समय-सीमा दी गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण–घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जाए और तकनीकी साक्ष्यों का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए।
 
संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के आदेश–चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रात में अतिरिक्त गश्त और पिकेट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक चकेरी व प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel