अटल प्रेक्षा गृह में कृषक प्रदर्शनी, बजाज चीनी मिल का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

अटल प्रेक्षा गृह में कृषक प्रदर्शनी, बजाज चीनी मिल का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

बस्ती। बस्ती जिले के अटल प्रेक्षा गृह में आज कृषक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बजाज चीनी मिल, रुधौली (बस्ती) के सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे द्वारा चीनी मिल का स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल में किसानों को मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्टॉल पर जंगली पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए दवाएं, नीलगिरी दवा, कोराजन और गन्ना कटर मशीन प्रदर्शित की गईं।
 
बजाज चीनी मिल का स्टॉल पूरे प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना रहा। खासतौर पर 19 फुट लंबी गन्ना प्रजाति 15023 ने सभी का ध्यान खींचा। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल, जिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एसडीएम सदर बस्ती शत्रुघ्न पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी तेजपाल चौहान और जिला मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने चीनी मिल के इस प्रयास की सराहना की और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में उपस्थित किसान गन्ना प्रजाति 15023 से काफी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर किसानों को चीनी मिल की नई तकनीकों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel