पर्यावरण को बचाने के लिए पानी पेड़ बचाओ अभियान की स्थापना की गई

पर्यावरण को बचाने के लिए पानी पेड़ बचाओ अभियान की स्थापना की गई

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिवक्ता,बुद्धजीवी एवं समाजसेवी मिलकर एक *संगठन पानी पेड़ बचाओ अभियान* की स्थापना हेतु तहसील प्रांगण रॉबर्ट्सगंज में बैठक किया ! जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवका राजेश कुमार यादव ने किया । संगठन में पानी पेड़ बचाओ अभियान में अध्यक्ष पद पर डा० रियाजुद्दीन खान उपाध्यक्ष गण पर प्रदीप कुमार मौर्य और पवन कुमार सिंह महासचिव राजेश कुमार यादव, संयुक्त सचिव पद पर राजेश कुमार मौर्य, सुधीर कुमार सिंह और दशरथ यादव कोषाध्यक्ष पद पर टीटू प्रसाद गुप्ता सदस्यगण में धनंजय कुमार, कामता प्रसाद यादव, सरफराज खान, सुधीर कुमार व चतुर्भुज शर्मा चुने गए । 

अध्यक्ष डॉ .रियाजुद्दीन खान ने कहा कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। अधिक जनसंख्या, वाटर साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, कामता यादव, सरफराज खान, टीटू प्रसाद गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, चतुर्भुज शर्मा, दशरथ यादव, धंनजय कुमार आदि लोग रहे ।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel