अंधेरे में कैसे लिखे भविष्य का उजाला- परीक्षार्थी

अंधेरे में कैसे लिखे भविष्य का उजाला- परीक्षार्थी

बस्ती- एक तरफ सरकार जहां विद्यार्थियों के लिए तमाम योजनाओं के साथ हिंदुस्तान का भविष्य सशक्त हाथों में सौंपने की प्रतिबद्धता को आमजन मानस के बीच लाकर खूब वाहवाही बटोरना चाह रही है ।वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणांचलों में मेहनत मजदूरी कर अपने पेट के साथ साथ भविष्य की उम्मीद पाल रहे अभिभावक अभी भी नौनिहालों को मूलभूत सुविधाओं को मुहैय्या कराने में भी नाकाम हैंवाल्टरगंज क्षेत्र के भरौली बाबू में बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कनेक्शन काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है ।
 
नितेश, विशाल , आर्यन व राज सोनकर कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्र हैं , मीडिया टीम को दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि बकाया होने की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिससे हम विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । छात्रों ने मांग किया कि कम से कम बोर्ड परीक्षा के दौरान हमारे लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाय जिससे हम सुचारू रूप से पढ़कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें ।
 
मीडिया द्वारा जब एसडीओ गाऊखोर से बातचीत कर प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बकाया अधिक होने की वजह से हम लोगों पर ऊपरी दबाव है इसी वजह से अभियान चलाकर कनेक्शन काटा जा रहा है , उपभोक्ता बकाया राशि की किश्त बनवाकर व कुछ राशि जमाकर राहत पा सकते हैं ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel