पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

- पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर मामले की जांच कर कार्यवाही की की है मांग  पीड़िता ने रुधौली पुलिस पर आरोपी पति को बचाने का लगाया गंभीर आरोप सीओ रुधौली कुलदीप ने मामले का लिया संज्ञान जांच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बस्ती। बस्ती जिले में आज कल पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन से न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता ने रुधौली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रुधौली पुलिस आरोपी पति सोनू माली पुत्र ओम प्रकाश माली के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बचाने में जुटी है । पीड़िता 02 नौनिहाल बच्चों को लेकर न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है । प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थानों पर महिला पुलिस बूथ भी बनाया है और महिला पुलिस बूथ पर महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है लेकिन प्रत्येक थानों पर महिला बूथ बनने के बाद भी महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ।
 
आपको बता दें कि  प्रभावती पुत्री हरिशचन्द्र निवासी ग्राम रायपुर छपिया (ठोका) चौकी काटें थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर की मूल निवासिनी है। पीड़िता की शादी वर्ष 2014 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सोनू माली पुत्र ओम प्रकाश माली के साथ ग्राम सुरवार कला थाना रुधौली जनपद बस्ती में हुई थी। शादी के कुछ वर्ष तक परिवारिक सम्बन्ध अच्छा चला उसके बाद पति द्वारा दहेज को लेकर विवाद करता तथा प्रताड़ित करता रहता था और दारु के नशे में हमेशा मार पीट करता रहता था।
 
जिसकी शिकायत पीड़िता रुधौली थाने पर किया था रुधौली थाने से सुलह समझौता कराकर पीड़िता को घर पर रहने के लिए पति के साथ भेज दिया जाता था। पीड़िता के 03 बच्चे है एक लड़का दो लड़की है। पीड़िता का लड़का अपने पिता के पास है और दो बेटियां पीड़िता के पास है। विगत पांच वर्षों से दहेज प्रथा का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़िता को सूत्रों से सूचना मिली है कि आरोपी पति सोनू माली मीना देवी पुत्री उमेश माली नामक लड़की जो कि गोण्डा जिले की रहने वाली है उसके साथ मन्दिर पर दूसरी शादी रचाकर घर पर रह रहे है। इसकी जानकारी हमे सोनू माली की दूसरी औरत मीना देवी से मिली है।
 
जिसकी अर्डियो रिकार्डिंक मेरे पास है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले की जांच करवा कर आरोपी पति के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया है । उक्त प्रकरण में सी ओ रुधौली कुलदीप ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था मामला में संज्ञान में आने पर रुधौली थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel