भाजपा की दिल्ली जीत पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल, किया मिष्ठान वितरण

दिल्ली विधानसभा और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी जीत पर डाला मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर मनाया जश्न

 

img_20250208_230144

 

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

डाला(सोनभद्र) बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ी जीत पर डाला मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में एक दूसरे को मीठा खिलाकर जश्न मनाया। और मिठाइयाँ बांटी गईं तथा एक-दूसरे को बधाइयाँ दी गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा चुनाव में आशा से कम सीटें जिताने की भरपाई जनता देशवासियों ने हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में एकतरफा जीत से की है।

मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश की जनता अब राष्ट्रवाद और विकास के साथ है। इस अवसर पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश सोनी, शक्ति केंद्र संयोजक राजेश पटेल, सभासद विशाल गुप्ता, सभासद संतोष, अवनीश पांडे, श्रीनिवास यादव, बृजेश जैन, अजय, दीपक कुशवाहा, पंकज पांडे, रामरक्षा, अमन रावत, संदीप, शमशेर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel