महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा

श्रद्धालुओं की सेवा कर संगम नगरी से कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे एनसीसी कैडेट

महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा

कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के बाद टीम बुधवार को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंची। 17 दलों की यह टीम 10दिनों तक महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच रहकर सेवाभाव का कार्य किया। कृषि विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कैडेटों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और आगे भी इस तरह के कार्यों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
 
IMG-20250123-WA0227कृषि विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में कैडेटों ने सेवा भाव का कार्य किया। वृद्ध श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचाने, नहाने, भोजन व भीड़-भाड़ में खो जाने पर परिवार वालों से मिलाने सहित आदि कार्यों में सहयोग किया। 65 यूपी बटालियन की ओर से एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया था। यह कैंप उत्तर प्रदेश एनसीसी डायरेक्टरेट की ओर से चलाई गई थी। 
 
IMG-20250123-WA0226एनसीसी कैडेटों में सारिका सिंह गौतम, कार्तिकेय, अलका सिंह, अमन शर्मा, नव्या केसरवानी, नितेश, रवि, अक्षत, विकास चौधरी, प्रशांत मौर्य,  अंबिकेश पांडेय, भतेरी सिंह, हंसराज यादव, विभा, खुशी, शालिनी सिंह मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट