कुशीनगर : कमिश्नर एवं डीएम ने पीड़ितों की सुनी समस्या
जनता दर्शन में आए 11 मामलों में 7 का हुआ निस्तारण
On
कुशीनगर। मुख्यमंत्री से संदर्भित शिकायतों के निस्तारण हेतु बुधवार को आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा के साथ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा तमकुहीराज के तहसील सभागार में शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में मामलों के निस्तारण हेतु जनसुनवाई की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनता दर्शन में शिकायत करने वाले 11 शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को कमिश्नर /डीएम ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया एवं 07 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया।
इस समाधान दिवस में पीड़ित पक्ष के अलावे उनके विपक्षी पक्ष के साथ सुनवाई की गई, जिसमें तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विनोद यादव नाली के पानी की समस्या, कोईंदी बुजुर्ग कोहर टोली निवासी किरन देवी आवास के लिए , खानगी निवासी राजमती देवी सहन की भूमि के विवाद को लेकर, करनपट्टी निवासी अनिता देवी बैनामे की भूमि पर खतौनी में नाम नहीं चढ़ने, बांसगांव खाखंड टोला निवासी तूफानी चौहान न्यायालय से स्थगन होने के बावजूद विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य कराने, कोईंदी बुजुर्ग निवासी प्रभावती देवी फर्जी वसीयत के मामले को लेकर, गुरवलिया निवासी जमीन का रास्ता जबरन बंद करने एवं मारपीट करने, धोकरहा निवासी आरती देवी खड़ंजा के विवाद को लेकर न्याय नहीं मिलने को लेकर पेश हुए थे।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि सीएम जनता दर्शन से जुड़े 11 मामले को सुना गया है। दो मामले न्यायालय से जुड़े होने एवं दो मामले मांग से संबंधित थे, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया। अन्य लंबित सभी मामले को दो से तीन दिन के अंदर मौके पर जाकर निस्तारित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, उप जिलाधिकारी, तमकुहीराजराज, पडरौना, हाटा, सहित पीडी, डीसी मनरेगा, जिला प्रवेशन अधिकारी, कृषि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Tags: kushinagar
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
06 Nov 2025 21:52:41
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List