डायल 112 वाहन के मुख्य आरक्षी का इलाज के दौरान हुई मौत

 डायल 112 वाहन के मुख्य आरक्षी का इलाज के दौरान हुई मौत

गोलाबाज़ार गोरखपुर। गोला थाना में तैनात पीआरवी 354 के मुख्य आरक्षी की गुरूवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। अचेता अवस्था मे उन्हें सीएचसी गोला लाया गया जहां नाजुक स्थिती देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां  इलाज के दौरानउनकी मौत हो गयी।
 
प्राप्त बिबरण  के अनुसार 91 बैच के सुरेंद्र सिंह यादव (55) पुत्र दधीची यादव ग्राम राय बहादुर सहबाज तुली थाना लोनहरा जिला गाजीपुर के रहने वाले थे। वह पीआरवी 354 के मुख्य आरक्षी के रूप में तैनात थे। गुरूवार की शाम को अचानक वह अचेत हो गयें। उन्हें सीएचसी गोला लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिती को देखते हुए चिक्त्सकों के द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात तकरीबन 11 बजे जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 
 
ब्रेन हेमरेज की थी आशंका....
गोला सीएचसी पर तैनात चिक्त्सको के अनुसार सुरेंद्र यादव को ब्रेन हेमरेज हो गया था। अधिकत्तर ब्रेन हेमरेज हाई ब्लड प्रेशर की वजह से होता है। आरक्षी हाई ब्लेड प्रेशर के मरीज रहे होंगे या हीट वेब से भी ब्लड प्रेशर बढ सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।