अयोध्या में किशोर का हाथ मुंह बांधकर पुलिया के नीचे फेंका, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल भिजवाया

अयोध्या ।इनायत नगर थाना क्षेत्र के सीमा स्थित रामगंज पुलिया के नीचे 16 वर्षीय किशोर मुंह में पॉलिथीन ठूंसकर सर को गर्दन तक झोले में भरा हाथ बंधा पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुबह मॉर्निंग दौड़ लगाने जा रहे लड़कों द्वारा पुलिया के नीचे किसी व्यक्ति के जोर-जोर से सांस लिए जाने की आहट मिलने के बाद लड़कों द्वारा किशोर को बाहर निकलते हुए पीआरबी पुलिस टीम को सूचना दी गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने आनन फानन में दम घुटने से मरणासन्न स्थिति में पहुंचे किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायतनगर थाना क्षेत्र के मुगीशपुर  गांव निवासी सियाराम यादव का 16 वर्षीय बेटा शिवम यादव बीते शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। वह रात करीब 1:00 बजे अचानक बिस्तर से लापता हो गया था। शनिवार की अलसुबह दौड़ लगाने निकले लड़के इनायत नगर थाना क्षेत्र की सीमा स्थित रामगंज पुलिया के पास आराम करने के लिए रुके थे। जहां उन्हें पुलिया के नीचे से किसी व्यक्ति के जोर-जोर से सांस लेने की आहट मिली। लड़कों ने पुलिया के नीचे जाकर देखा तो एक किशोर जिसका सिर गर्दन तक पॉलिथीन के झोले से ढका हुआ था और गले में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे बांधा गया था। लड़कों ने पहले तो पीआरबी 112 को फोन किया। उसके बाद भी उन लड़कों से मंजर नहीं देखा जा सका तब उन्होंने अपने-अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए किशोर के सिर में बंधा झोला खोलना शुरू किया। सिर के ऊपर बंधे पॉलिथीन झोले को बाहर निकलना के बाद लड़कों ने देखा कि किशोर के मुंह में पन्नी ठूंसी हुई है। जिसे भी लड़कों ने निकाला। लेकिन किशोर बेहोश हो गया था और लंबी-लंबी सांस खींच रहा था। इतने में पीआरबी 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिसकर्मियों ने अचेत पड़े किशोर को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के इमरजेंसी में मौजूद डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीआरबी पुलिस टीम के हाथ किशोर का मोबाइल लग गया है, जिसमें किशोर के एक दोस्त ने व्हाट्सएप पर मैसेज लिखा था कि आपके साथ कुछ गलत होने वाला है। पुलिस अब मोबाइल के सहारे किशोर की हत्या के प्रयास में शामिल अपराधियों तक पहुंचने की जगत में है। इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, छानबीन की जा रही है। अस्पताल में किशोर का इलाज चल रहा है। हालत स्थिर है। तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही प्राथमिक की दर्ज कर घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat UP