M2K  फाउण्डेशन लगा रहा श्री राम स्तम्भ और साथ ही कर रहा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण

M2K  फाउण्डेशन लगा रहा श्री राम स्तम्भ और साथ ही कर रहा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण

स्वतंत्र प्रभात 

अयोध्या 

अयोध्या मे अशोक सिंहल  की 97वीं जन्मजयंती (27 सितम्बर) के उपलक्ष्य में अशोक सिंहल फाउण्डेशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं M2k फाउण्डेशन के माध्यम से कारसेवकपुरम अयोध्या  में 27 सितम्बर 2023 से 1 अक्टूबर 2023 तक तृतीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

शिविर में असहाय दिव्यांग बंधुओं को कृत्रिम हाथ पैर, तिपहिया साईकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा व्हीलचेयर आदि प्रदान की जाएगी तथा नेत्रों की जांच कर निःशुल्क मे भी वितरित किए जायेंगे। सभी रोगियों हेतु शिविर में भोजन एवं उचित जलपान की व्यवस्था भी की गई है।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

 

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

अशोक सिंहल  के ब्रह्मलीन होने के उपरांत उनके परम  दिव्य जीवन पर आधारित ग्रन्थ हिंदु के पुरोधा के रचनाकार एवं सेवा ही परमो धर्म को अपने जीवन का एकमात्र लक्ष्य मानने वाले  महेश भागचन्दका द्वारा 2015 में अशोक सिंहल फाउण्डेशन का गठन किया गया जिसका उद्देश्य अशोक सिंहल के द्वारा दर्शाये गए घोष व संकल्पों को आगे बढ़ाना है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

शिविर के पहले दिव्यांगजनों का पंजीकरण कराया गया है जिसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर है। पंजीकरण तथा इस आयोजन से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय  ने एक वीडियो संदेश प्रसारित किया जिसमें उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों की संख्या सीमित होने के कारण दिव्यांगजनों को जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए तथा अभी तक 500 से ज्यादा दिव्यांगों ने अपने पंजीकरण की पुष्टि प्राप्त की है। इस बार 600 से ज्यादा दिव्यांगों की सहायता करने का लक्ष्य है।

इस पाँच दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से माननीय चम्पत राय  (महामंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एवं न्यासी अशोक सिंहल फाउण्डेशन), का सानिध्य रहेगा तथा माननीय महेश भागचन्दका  न्यासी- अशोक सिंहल फाउण्डेशन, कार्यकर्ता विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ तथा चेयरमैन M2K फाउण्डेशन माननीय डी. आर. मेहता  (पदम् भूषण, एवं संस्थापक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर तथा अयोध्या जनपद से माननीय जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, माननीय सांसद, माननीय विधायक, व्यापर मंडल अध्यक्ष व अनेक गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति सहित कई उच्च कोटि के संत महात्माओं का आगमन भी इस शिविर के पांच दिनों में होगा।


इसी के साथ चंपत राय ने श्री राम स्तम्भ के बारे मे भी बताया श्री राम वन गमन मार्ग पर श्री राम शोध संस्थान द्वारा 40 वर्षों तक शोध कर ऐसे 290 स्थानों को चिन्हित किया गया हैं जहाँ पर प्रभु श्री राम के पग पड़े उनसभी 290 स्थानों पर अशोक सिंहल फाउण्डेशन एवं M2K फाउण्डेशन ने अद्भुत और अलौकिक श्री राम स्तम्भ की स्थापन कर उन सभी स्थानों के महत्त्व को दर्शाते हुए जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का संकल्प लिया हैं।

इस कड़ी में प्रथम स्तम्भ 30 सितंबर 2023 तक कारसेवक पुरम, अयोध्या में पहुँच जाएगा जहाँ पर विधि विधान से इसकी पूजा अर्चना करने के उपरांत इसकी स्थापना एवं अनावरण मणि पर्वत पर संत महात्माओं तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शीघ्र ही किया जाएगा l

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel