असलहे के बल पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, दबंग कर शोषण,स्थानीय पुलिस खमोश

खजनी थाना के उनवल चौकी क्षेत्र का मामला,दबंग के कहर से तंग हुआ परिवार

असलहे के बल पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, दबंग कर शोषण,स्थानीय पुलिस खमोश

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

  गोरखपुर ।

खजनी क्षेत्र नगर पंचायत उनवल की एक महिला ने खजनी थाने में तहरीर देकर अपनी 21 वर्षीया पुत्री के साथ आठ दिन पूर्व दिन शनिवार को पड़ोस के रहने वाले लड़के के उपर आरोप लगाया है कि प्रार्थीनी तथा उसके पति कारोबार के सिलसिले में बाहर थे,

इसका फायदा उठाकर पड़ोस के रहने वाले एक लड़के ने असलहे के बल पर हमारे लड़की से शारीरिक संबंध बनाया ,और धमकियां दी कि किसी से कहोगी तो तुमको तथा तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे  । इसकी उलाहना लेकर  गई तो लड़के के परिजन मेरी बात नहीं मानी, पुनः कल 11 बजे दिन में मेरे घर में जबरन घुसने का प्रयास किया तो हमने उस लड़के के माता-पिता से शिकायत किया

तो उल्टे हमें लोग गाली गुप्ता देने लगे तथा दिन में एक बजे चार पांच लोग हमारे दरवाजे पर चढ़कर हमारी लड़की को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसके शरीर को छेड़ने लगे ,तथा लाठी डंडे से हमें तथा हमारे पति व लड़के को मारने पीटने लगे। खजनी में लिखित तहरीर दिया गया , लेकिन  अभी किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुआ है ,


उक्त मामले पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार से पूछा गया थाना से बाहर होने की बात कही ,कोई सन्तोष  उत्तर नही दिया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel