रेडियो मिर्ची प्रोग्राम के आर जे प्रतीक पहुंचे बाराबंकी

बाराबंकी /जहांगीराबाद 

रेडियो मिर्ची के आर जे प्रतीक बाराबंकी जनपद के जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(जे आई टी)कॉलेज मे पहुंच कर अपने विचारों को साझा किया तथा जिसमें शामिल निर्देशक रिटायर्ड मेजर जनरल संदीप सिंह व मीडिया के प्रधानाचार्य व स्टाफ मेंबर तथा कॉलेज फैकल्टी मेंबर हमारे आर जे आमिर,प्रज्ञा,समीरा इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

 वही आपको बता दें कि 98.3 एफएम के आर जे प्रतीक हमारे बाराबंकी जनपद के जे आई टी कॉलेज में पहुंच कर मीडिया के संस्थ के प्रधानाचार्य डॉक्टर रजाउल रहमान  ने पुष्पों की माला के साथ स्वागत किया साथ ही साथ मीडिया के देवाशीष सर और प्रधानाचार्य ने उन्हें पुनः पुरस्कार से सम्मानित किया

आरजे प्रतीक कॉलेज के विद्यार्थियों के अंदर उत्साह की लौ को जगाते हुए उन्होंने बताया कि आप जीवन में जो चाहे वो पा सकते हैं और इसके साथ कई सालों की मेहनत और संघर्ष होना आवश्यक है इसके साथ-साथ अपने आर जे तक के सफर को भी साझा किया उन्होंने कहा की हमारा जीवन भी एक सामान्य परिवार में कटा और वो भी शहर की गली से निकलकर आज पूरे लखनऊ के दिलों पर राज कर रहे हैं 

प्रतीक सर ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक किया और बताया कि देश का भविष्य आप ही हैं आप देश को बहुत आगे ले जा सकते हैं इसलिए आपको एक अच्छा विद्यार्थी और श्रोता होना आवश्यक है।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk