
विधायक ने दिव्यांगों के बीच किया ट्राई साइकिल का वितरण
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर ,अयोध्या ।बीकापुर विकासखंड क्षेत्र से चयनित दिव्यांगों के बीच शनिवार को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा के विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बुनियाद केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जन उपयोगी योजना है। इसका प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा, उतना ही यहां के दिव्यांगों और बुजुर्गो को लाभ पहुंचेगा। इसके लिए इस योजना से संबंधित जानकारी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाई जाए। इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी बिना किसी भेदभाव के मदद करें। इस अवसर बीकापुर क्षेत्र से से चयनित कुल 50 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल बांटी गई। इलाकाई विधायक श्री चौहान ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार शिक्षा विकास स्वास्थ्य कृषि विद्युत विभाग में संचालित योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई है। केंद्र और प्रदेश सरकार आम जनता के हित के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित कर रही है और उसका लाभ पात्रों तक पहुंचे पूरे मन से प्रयास में लगी हुई है इसी परिपेक्ष में दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए बीकापुर विकासखंड परिसर में दिव्यांग समाज कल्याण के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 दिव्यांगों के बीच जाकर ट्राई साइकिल का वितरण किया, उन्होंने असहाय चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग जनों को शीघ्र ही बैटरी संचालित ट्राई साइकिल देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ,एडीओ पंचायत बद्रीनाथ पांडे,एडीओ समाज कल्याण रानी शर्मा, के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, गोमती तिवारी, सुनील मिश्रा, राहुल संन्यासी,अनिल उपाध्याय, आदि दर्जनों भाजपाई शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List