शौच जा रही किशोरी के साथ छेड़छाड़, एसएसपी के हस्तक्षेप दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरप्तार

शौच जा रही किशोरी के साथ छेड़छाड़, एसएसपी के हस्तक्षेप दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपी गिरप्तार

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र महुआडाबर चौकी अंतर्गतगत ग्राम सभा तालनवर में शौच जा रही किशोरी के साथ छेड़ छाड़   का मामला सामने आया है,बीते दिनों दो मनचले  युवको   ने शौच जा रही बच्ची के साथ अभद्रता किये जाना बताया गया है, 
 
जिसको लेकर किशोरी ने परिजन से बात बताई ,परिजन महुआडाबर चौकी पर घटना का सूचना दिए ,लेकिन पुलिस तत्कालीन सक्रिय नहीं हुई, जिसपर परिजन बिरष्ट पुलिस अधीक्षण से मिलकर किशोरी ने आपबीती बताई. घटना को गम्भीरता से एसएसपी ने सीओ ख़जनी से जांच  कर्यवाही करने  का आदेश दिए, जिसके उपरांत पुलिस सक्रिय हुआ आज दोनों युवकों को गिरप्तार कर जेल भेजने के कार्यवाही कर रही है.
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel