महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, पति से विवाद के बाद खाई नींद की गोलियां
On
सीतापुर
जनपद सीतापुर में शुक्रवार देर रात पारिवारिक विवाद एक बड़ी घटना में बदल गया। जब रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सीटी स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी का है, जहाँ रेलवे कर्मचारी बबलू की पत्नी काजल ने यह कदम उठाया घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था।
विवाद बढ़ने पर काजल मानसिक रूप से बेहद तनाव में थी बताया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले उसने नींद की कई गोलियां भी खा ली थीं। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने की कोशिश की इसी दौरान बबलू को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। उसने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
शक गहराने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया, जहाँ काजल को फंदे पर झूलता देखकर उसकी हालत बिगड़ गई। बबलू ने तुरंत उसे नीचे उतारा और परिजनों की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान बताया कि नींद की गोली का असर और फांसी की वजह से काजल की हालत बेहद नाजुक है। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुँची और पति सहित परिवारजनों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और पति-पत्नी के बीच हुए विवाद की वजह भी पता लगाई जा रही है रेलवे कॉलोनी में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल है। पड़ोसी बताते हैं कि दंपती के बीच पहले भी घरेलू विवाद होते थे, लेकिन इस तरह की गंभीर कोशिश पहली बार सामने आई है फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
05 Dec 2025
05 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 13:25:04
Gold Silver Price: 6 दिसंबर की सुबह सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जबकि चांदी के भाव में गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List