गरीबों को भोजन वितरित किया

गरीबों को भोजन वितरित किया


सहारनपुर। 

नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव को लेकर आज प्रभु जी की रसोई में पहुंची श्रीमती उषा शर्मा ने अपने पति कृष्ण चंद शर्मा की 10 पुण्य तिथि के अवसर पर जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया। उषा शर्मा ने कहा कि वह गत वर्ष भी अपने पति की पुण्यतिथि मनाने के लिए प्रभु जी की रसोई आयी थी। उन्होंने कहा कि अन्न दान महादान है। इससे बढ़कर दुनिया में कोई बड़ा दान नहीं है। किसी भूखे को भोजन खिलाना सबसे बड़ा सेवा धर्म है।
 
इस अवसर पर प्रभु जी की रसोई के संचालक सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि प्रभु जी रसोई पांच वर्षों से भी अधिक समय से निरन्तर संचालित हो रही है। प्रतिदिन गरीबों को दोपहर का भोजन परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु जी रसोई में लोग अपने बड़े बुजुर्गों की पुण्यतिथि, वैवाहिक वर्षगांठ व जन्मदिन मनाने आते हैं और जरूरतमंदों व गरीबों को अपने हाथो से भोजन वितरित कर धर्मलाभ उठाते हैं। 

 इस कार्य मुख्य रूप से कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, भोपाल सिंह सैनी सहित मुकेश शर्मा, माधवी शर्मा, नीलम शर्मा, पुनीता शर्मा, उज्जवल शर्मा, आशीष शर्मा, रविकान्त शर्मा, विक्रान्त भारद्वाज भी मौजूद रहे। 
 

About The Author: Swatantra Prabhat