विकास खण्ड कौड़ीराम क्षेत्र के धस्की में हुआ चक नाली का सीमांकन

अवैध कब्जेदारों को हिदायत दी कि इसके बाद अगर वह चकनाली कब्जा करते हैं


बाँसगांव - गोरखपुर ।बांसगांव तहसील अंतर्गत ग्राम सभा धस्की में दबंग द्वारा चक नाली को काटकर अपने खेत में मिला लेने से पानी निकासी की समस्या को देखते हुए तहसील दिवस में ग्राम वासियों द्वारा प्रार्थना पत्र दी गई थी जिसके निस्तारण हेतु हल्का लेखपाल बृजेश दुबे एवं अन्य सहयोगी लेखपालों की टीम ने  मौके पर पहुंचकर अगल-बगल के खेतों की पैमाइश करते हुए चक नाली को दुरुस्त कराया

एवं उसका सीमांकन करते हुए अवैध कब्जेदारों को हिदायत दी कि इसके बाद अगर वह चकनाली कब्जा करते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। पैमाइश के समय ग्राम सभा धस्की के प्रधान राजेश सोनकर, सहयोगी लेखपाल संजय यादव, प्रभुनाथ यादव, सुशांत प्रसाद मिश्रा व ग्राम वासियों में रामप्यारे यादव, सोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मुनेंद्र यादव, रामनयन यादव, कन्हैया शर्मा व अन्य ग्रामवासी व अगल-बगल के खातेदार उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat