एसएमसी गठन के लिए न्याय पंचायतवार बनाये गये पर्यवेक्षक

आर्यनगर,गोण्डा ब्लाक रूपईडीह के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी ने अलग – अलग न्याय्पंचायातो के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लाक के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों का

आर्यनगर,गोण्डा
ब्लाक रूपईडीह के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी ने अलग – अलग न्याय्पंचायातो के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात किया है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लाक के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक की न्याय पंचायत बेलवाभान का पर्यपेक्षक पंचायत कर्मी मो आजम खां, बनगाई पन्नाबगुलहा व महादेवा कला का रमेश कुमार, रूपईडीह का श्रृद्धा सिंह, भंगहा व झूरीकुइंया का रूपनरायन भारती, सिसईजंगल व देवतहा का नितिन कुमार यादव, परसदा का अमरनाथ सोनकर, खरगूपुर इमिलिया का राकेश कुमार गुप्त, असिधा का सर्वेश कुमार, फत्तेगढ़ का राघवेन्द्र मिश्र तथा बेलवाबाजार का विनय कुमार को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि न्याय पंचायतवार नामित किये गये इन पर्यवेक्षकों को निर्धारित तिथियों पर शासनादेश के अनुसार विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन किये जाने का निर्देश दिया गया है।स्कूल प्रबंध समितियों के गठन का कार्य आगामी 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के मध्य किया जायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel