विश्व गौरैया दिवस पर विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने की मुहिम

विश्व गौरैया दिवस पर विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने की मुहिम



बाराबंकी।

 विश्व गौरैया दिवस पर विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने की मुहिम लखपेड़ाबाग मुहल्ले के नीम चौराहे पर शुरू की गई। छतों पर पानी भरकर रखने के लिए समाजसेवियों ने मिट्टी के बर्तनों का निःशुल्क वितरण किया।

             आँखें फाउण्डेशन के आवाहन पर अनेक संस्थाओं ने परिन्दों की प्यास बुझाने, उन्हें उनकी मनोदशा के अनुकूल वातावरण देने हेतु व्यापक जनजागरण का संकल्प लिया। जिसमें भारत सेवा संस्थान, गुलजार फाउण्डेशन, युवा जाग्रति एवं विकास संस्थान, इस्टेट फाउण्डेशन, ग्रीन गैंग प्रमुख रहीं। बृजेश सोनी के नेतृत्व में गुलजार बानो, ममता, फरजना, रजनी भारतीय, दिव्या भारतीय, सुमन वर्मा, सबनम ने हर रोज पानी भरकर रखने का संकल्प लिया।

             इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग ने अपील की है कि गर्मियों में प्यास से अनेक बेजुबान मर जाते हैं। परिन्दों को बचाने के लिए घरों की छत पर बर्तन में पानी भरकर रखें तथा जूठन आदि भी आसपास डाल देने पर परिन्दों को भोजन पानी की व्यवस्था हो जाती है। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र पटेल, वीरेंद्र वर्मा नेवली, सदानन्द, सचिन श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat