School Closed: 13 दिसंबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह
School Closed: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दक्षिण और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित रहेगी। 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक अलग-अलग कारणों से कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। इन कारणों में खराब मौसम, शिक्षक हड़ताल और चुनावी छुट्टियां शामिल हैं।
चक्रवाती तूफान दितवाह के बाद दक्षिण भारत में मौसम लगातार बिगड़ रहा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से अगले हफ्ते इन राज्यों के कई स्कूल बंद रह सकते हैं। राज्य सरकारों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चे स्कूल भेजने से पहले संबंधित स्कूल से पुष्टि कर लें।
महाराष्ट्र में शिक्षकों की हड़ताल से पढ़ाई ठप
महाराष्ट्र में शिक्षक संगठनों की राज्यव्यापी हड़ताल के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है। राज्य के लगभग 25,000 स्कूलों में से करीब 18,000 (9वीं-10वीं तक) में शिक्षण पूरी तरह ठप रहा। मराठवाड़ा और अन्य जिलों में स्कूल बंद रहने की संभावना अगले हफ्ते भी बनी हुई है। सरकार ने चेतावनी दी है कि हड़ताल पर रहने वाले कर्मचारियों की ‘एक दिन की सैलरी काटी जाएगी’, जिसके बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन जारी रखने का एलान किया है।
केरल में चुनावी छुट्टियों का असर
केरल में 9 और 11 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी।

Comment List