
आकाशीय बिजली गिरने से जला ट्रांसफार्मर पेयजल के लिए मची त्राहि-त्राहि ।
लापरवाही से ग्रामीणों को नियमित शुद्ध पेयजल योजना वैसे भी सुलभ नहीं हो पाती
स्वतंत्र प्रभात
विजय तिवारी रिपोर्टर
सीतामढ़ी भदोही । विकासखंड डीघ के बारी पुर मठहां में स्थित समूह पेयजल योजना पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर गुरुवार को रात्रि आकाशीय बिजली गिरने से उक्त ट्रांसफार्मर के जल जाने से जहां क्षेत्र में अंधेरा घुप्पप हो गया है वहीं क्षेत्र के दर्जनों गांव में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि इस जल निगम द्वारा संचालित स्व पेयजल योजना पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही से ग्रामीणों को नियमित शुद्ध पेयजल योजना वैसे भी सुलभ नहीं हो पाती
पर परंतु इसी में प्रकृति के कहर से आकाशी बिजली गिर जाने से जले ट्रांसफार्मर के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव में पेयजल संकट गहरा गया है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी भदोही व अधिशासी अभियंता बिजली विभाग से अप जल निगम पर लगे ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाने की मांग की है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List