उत्पादक कृषक प्रशिक्षण के प्रथम बैच में 50 कृषकों ने लिया भाग 

महोबा । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2020-21 अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आज 27 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो गया है। आज 27 फरवरी 2021 को पान प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र महोबा में आयोजित दो दिवसीय पान उत्पादक कृषक प्रशिक्षण के प्रथम बैच में जनपद महोबा के 50 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया

महोबा । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2020-21 अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आज 27 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो गया है। आज  27 फरवरी 2021 को पान प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र महोबा में आयोजित दो दिवसीय पान उत्पादक कृषक प्रशिक्षण के प्रथम बैच में जनपद महोबा के 50 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृषक प्रशिक्षण का शुभारम्भ सत्येन्द्र कुमार-जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कृषक प्रशिक्षण में श्याम सिंह-शोध अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी महोबा तथा एन0बी0आर0आई0 लखनऊ के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डाॅ0 रामसेवक चैरसिया सहित अन्य अधिकारी तथा जनपदीय कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी महोबा द्वारा जनपद महोबा में स्थित पान मण्डी का निरीक्षण किया गया।
             
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद महोबा में पान की खेती में लगे कृषकों को पानी की समस्या के निदान हेतु कृषि विभाग महोबा में संचालित पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत अनुदानित सोलर पम्प लेकर पान के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा सकता है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में पान उत्पादक कृषकों को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 1000 वर्गमी0 के 15 पान बरेजा निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद मं पान की खेती में लगे ऐसे कृषक जिनकी 1000 वर्गमी0 स्वयं की भूमि हो, कृषि विभाग की बेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat