सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,05 गांजा तस्कर गिरफ्तार

60 किलो गांजा , दो लग्ज़री स्कॉर्पियो , नगदी, मोबाइल बरामद

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.01.2026 को समय करीब 22.35 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज एवं एसओजी टीम पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन मोड़ तिराहा क्षेत्रान्तर्गत मम्मी के ढाबा के पास बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा दो काली स्कॉर्पियो वाहनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिनमें से एक वाहन पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी पाई गई।

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो क्लासिक S-11 संख्या OD-15-Z-4146 में दो बोरी में 40 किलोग्राम एवं स्कॉर्पियो N संख्या UP-32-NP-3600 से एक बोरी में बीस पैकेट (20 किलोग्राम) कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, गांजा खरीद-बिक्री के ₹5,20,000/- नगद, 07 मोबाइल फोन तथा जामा तलाशी से ₹5,000/- नगद* बरामद किए गए।

बहुजन समाज पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न Read More बहुजन समाज पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

मौके से कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उक्त प्रकरण में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 74/2026 धारा 8/20/27/29/60 NDPS Act एवं कूटरचित नंबर प्लेट प्रयोग करने के संबंध में धारा 336(3), 340(2), 345(3)(b) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम क्रमश:भाष्कर दूबे पुत्र शशिकान्त दूबे उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम पूरे संगम दूबे थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर, शुभम तिवारी पुत्र विरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम पूरे पराग जेठू मवई थाना गौरीगंज जिला अमेठी उ0प्र0 उम्र करीब 31 वर्ष, लकी यादव पुत्र सुरेशचन्द्र यादव उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम अशरफपुर थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर उम्र 28 वर्ष, सुनील कुमार यादव पुत्र श्यामलाल यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम 244/2 आदर्शपुरम रतापुर थाना मील एरिया जनपद रायबरेली उ०प्र० वर्तमान पता सुल्तानपुर पुलिस लाईन, सूरज कुमार सोनी पुत्र शिवकुमार सोनी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर सगरा देवीपाटन रोड थाना अमेठी जनपद अमेठी उ०प्र०।

हाथवानी में  सिस्टम की भेंट चढ़ी लाखों की  लागत से  लगा सौर ऊर्जा टंकी ,प्यासे  राहगीर Read More हाथवानी में सिस्टम की भेंट चढ़ी लाखों की लागत से लगा सौर ऊर्जा टंकी ,प्यासे राहगीर

गिरफ्तार अभियुक्तों में से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी एवं लकी यादव द्वारा बताया गया कि वे दो–तीन दिन पूर्व स्कॉर्पियो क्लासिक S-11 से उड़ीसा के गांजा सप्लायर से संपर्क कर छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेने गए थे तथा वहीं से गांजा लेकर वापस आ रहे थे। वहीं स्कॉर्पियो-एन से सूरज सोनी एवं सुनील कुमार यादव उक्त गांजा लेने के लिए आए थे। उक्त समय गांजा को एक वाहन से दूसरे वाहन में स्थानांतरित किया जा रहा था, तभी पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।

डीबीए सभागार में द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। Read More डीबीए सभागार में द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।

स्कॉर्पियो क्लासिक वाहन में सवार भास्कर दूबे, शुभम तिवारी एवं लकी यादव द्वारा अपने पैसे लगाकर उड़ीसा से गांजा खरीदकर लाया जाना बताया गया। बरामद नकद धनराशि के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियो क्लासिक से प्राप्त धनराशि वही रकम है जो सुनील कुमार यादव एवं सूरज सोनी द्वारा उन्हें गांजा की खरीद के एवज में दी जानी थी, जबकि स्कॉर्पियो-एन से बरामद धनराशि गांजा खरीद का बचा हुआ पैसा है, क्योंकि अपेक्षित मात्रा में गांजा प्राप्त नहीं हो सका था।

गांजा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम अर्जुन बताया गया, जिसका मोबाइल नंबर 9439453867 है, जिसके संबंध में अन्य कोई विवरण ज्ञात होना नहीं बताया। 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल उ0नि0 राजेश जी चौबे, उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव चौकी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 उमा शंकर यादव चौकी प्रभारी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज सहित पुलिस मय शामिल रहे।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें