मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन

उन्होंने प्रयागराज में महामंडलेश्वर के स्नान को लेकर चल रहे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सनातन परंपराओं का अपमान हो रहा है।

मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन राजधानी लखनऊ स्थित मोती महल लॉन में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में उनके पुत्र आदित्य यादव और बड़ी संख्या में अधिवक्तासमाजवादी पार्टी के कार्यकर्तापदाधिकारीसामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए। पूरे आयोजन स्थल को फूल-मालाओं और बैनरों से सजाया गया थावहीं समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान शिवपाल सिंह यादव का अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर केक काटा गया और उपस्थित लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।22

अपने संबोधन में शिवपाल सिंह यादव ने सभी उपस्थित लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञानसकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ अवसर हमें अपने उद्देश्य और संघर्ष को और मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों में संघर्ष का रास्ता आसान नहीं हैलेकिन समाजवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनना होगा। शिवपाल सिंह यादव ने जोर देकर कहा कि समाजवादी आंदोलन की ताकत कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता से जुड़ाव में निहित है।मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व

ट्रांसफार्मर में लगी आग, ठप हुई विद्युत आपूर्ति Read More ट्रांसफार्मर में लगी आग, ठप हुई विद्युत आपूर्ति

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा वंचितकमजोर और शोषित वर्गों की आवाज उठाई है और आगे भी उठाती रहेगी। अधिवक्ताओं की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में अधिवक्ताओं का योगदान अहम है और समाजवादी पार्टी ने सदैव उनके हितों की रक्षा के लिए काम किया है।

आनंदा डेयरी प्लांट में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी Read More आनंदा डेयरी प्लांट में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी

कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता अजीत कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने हमेशा परिवारसंगठन और पार्टी को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रयागराज में महामंडलेश्वर के स्नान को लेकर चल रहे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सनातन परंपराओं का अपमान हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा और जनता सरकार की कथित तानाशाही को समाप्त करेगी।

नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ जघन्य अपराध के दोषी अभियुक्त को न्यायालय द्वारा 20 वर्ष का कारावास व ₹32,000/- अर्थदंड से किया गया दंडित Read More नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ जघन्य अपराध के दोषी अभियुक्त को न्यायालय द्वारा 20 वर्ष का कारावास व ₹32,000/- अर्थदंड से किया गया दंडित

अजीत कुमार यादव ने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए जितना कार्य समाजवादी पार्टी ने किया हैउतना किसी अन्य राजनीतिक दल ने नहीं किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं के लिए फिर से क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर अधिवक्ता अजीत यादवअधिवक्ता सत्य नारायण यादवअधिवक्ता जीवन कुमार यादवअधिवक्ता सुभाषचंद्र यादवअधिवक्ता देवराज यादवअधिवक्ता अशोक कुमारअधिवक्ता सुनील कुमारअधिवक्ता राहुल  यादवअधिवक्ता पंकज यादवअधिवक्ता सुदेश कुमारअधिवक्ता आलोक कुमारअधिवक्ता ज्ञान सिंह यादवअधिवक्ता आनंद कुमारअधिवक्ता सतीश यादव,अधिवक्ता  के. के सिंहअधिवक्ता अभय सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शिवपाल सिंह यादव के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करते हुए समाजवादी पार्टी और उसकी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel