मोती महल लॉन में अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं संग धूमधाम से मनाया गया शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन
उन्होंने प्रयागराज में महामंडलेश्वर के स्नान को लेकर चल रहे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सनातन परंपराओं का अपमान हो रहा है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्मदिन राजधानी लखनऊ स्थित मोती महल लॉन में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में उनके पुत्र आदित्य यादव और बड़ी संख्या में अधिवक्ता, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए। पूरे आयोजन स्थल को फूल-मालाओं और बैनरों से सजाया गया था, वहीं समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
अपने संबोधन में शिवपाल सिंह यादव ने सभी उपस्थित लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ अवसर हमें अपने उद्देश्य और संघर्ष को और मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों में संघर्ष का रास्ता आसान नहीं है, लेकिन समाजवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनना होगा। शिवपाल सिंह यादव ने जोर देकर कहा कि समाजवादी आंदोलन की ताकत कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता से जुड़ाव में निहित है।
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा वंचित, कमजोर और शोषित वर्गों की आवाज उठाई है और आगे भी उठाती रहेगी। अधिवक्ताओं की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में अधिवक्ताओं का योगदान अहम है और समाजवादी पार्टी ने सदैव उनके हितों की रक्षा के लिए काम किया है।
कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ता अजीत कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने हमेशा परिवार, संगठन और पार्टी को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रयागराज में महामंडलेश्वर के स्नान को लेकर चल रहे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सनातन परंपराओं का अपमान हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा और जनता सरकार की कथित तानाशाही को समाप्त करेगी।
अजीत कुमार यादव ने यह भी कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए जितना कार्य समाजवादी पार्टी ने किया है, उतना किसी अन्य राजनीतिक दल ने नहीं किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं के लिए फिर से क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता अजीत यादव, अधिवक्ता सत्य नारायण यादव, अधिवक्ता जीवन कुमार यादव, अधिवक्ता सुभाषचंद्र यादव, अधिवक्ता देवराज यादव, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता राहुल यादव, अधिवक्ता पंकज यादव, अधिवक्ता सुदेश कुमार, अधिवक्ता आलोक कुमार, अधिवक्ता ज्ञान सिंह यादव, अधिवक्ता आनंद कुमार, अधिवक्ता सतीश यादव,अधिवक्ता के. के सिंह, अधिवक्ता अभय सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शिवपाल सिंह यादव के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करते हुए समाजवादी पार्टी और उसकी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Comment List