हेमवती नंदन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

हेमवती नंदन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

राहुल जायसवाल
 
नैनी, प्रयागराज। महाविद्यालय में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृति अनुभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत थीम के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश  के  कुशल दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वीर रस से संबंधित कविताओं का पाठ किया एवं छात्र-छात्राओं को नेताजी के जीवन से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
 
यह कार्यक्रम त्रिवेणी कल्चरल क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें त्रिवेणी कल्चरल क्लब की प्रभारी डॉ अर्चना राय सहित क्लब के सदस्य डॉ मंजरी मिश्रा, डॉ अमित कुमार मिश्रा, डॉ निरुपमा यादव, डॉ मीनाक्षी राठौर, डॉ प्रिया तिवारी, डॉ सुचित्रा कृष्णमूर्ति और डॉ अवधेश कुमार आर्य ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन  त्रिवेणी कल्चरल क्लब के सदस्य डॉ मीनाक्षी राठौर और धन्यवाद ज्ञापन क्लब की प्रभारी डॉ अर्चना राय ने किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मंजु लता, प्रोफेसर सविता कुमारी श्रीवास्तव, प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर भास्कर शुक्ला, डा हेमलता, डॉ भावना सिंह, डॉ रफत अनीस समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel