विधायक खेल महाकुंभ खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच, कमिश्नर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

खेल केवल शारीरिक स्फुर्ति का साधन नहीं, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को विकसित करता है - मंडलायुक्त

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

 सोनभद्र के खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। जनपद के हाइडल मैदान में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के भव्य आयोजन में खिलाड़ियों का जोश उस समय दोगुना हो गया, जब मीरजापुर मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शिरकत की। मंडलायुक्त ने मैदान में उतरकर न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा, बल्कि उनसे सीधे संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।

IMG-20260128-WA0105

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न  Read More जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न 

उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि सोनभद्र की माटी में विलक्षण प्रतिभाएं छिपी हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्फूर्ति का साधन नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को विकसित करते हैं। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर अभ्यास ही एकमात्र मार्ग है।

दबंगई की हद! विरोध के बावजूद कूड़ाघर के किनारे राशन दुकान, बिराहिमपुर में उबाल Read More दबंगई की हद! विरोध के बावजूद कूड़ाघर के किनारे राशन दुकान, बिराहिमपुर में उबाल

विधायक खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में कई मुख्य आकर्षण रहे। मैदान पर एथलेटिक्स, कबड्डी और अन्य स्थानीय खेलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जनपद के विभिन्न कोनों से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान को जीवंत बनाए रखा। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा और खिलाड़ियों के लिए की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी  ने दिये जन सुनवाई समाधान पोर्टल पर जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के  निर्देश Read More जिलाधिकारी ने दिये जन सुनवाई समाधान पोर्टल पर जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक और भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उभरती हुई प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे भविष्य में जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें