उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी
23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर पुलिस लाइन में होगा मार्क ड्रील का आयोजन
विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी जायेगी प्रदर्शनी-जिलाधिकारी
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि 23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर पुलिस लाइन में सांय 05ः00 बजे मार्क ड्रील का आयोजन किया जायेगा जिसमें आपदा के दौरान किये जाने वाले बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी, उन्होने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का जनपद मेें भव्य आयोजन किया जायेगा जिसका जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल जी द्वारा किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवस पर सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं से सम्बन्धित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । इस दौरान उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रसस्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर लखनऊ राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसार किया जायेगा ।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह, उपायुक्त उद्योग, रेशम विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जनपद के एक उत्पाद एक व्यंजन पर आधारित प्रर्दशनी , खादी ग्रामोद्योग विभाग, पीएम सूर्य घर से सम्बन्धित प्रर्दशनी लगायी जायेगी।

Comment List