Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, 18 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। नारनौल, हिसार, रोहतक, भिवानी और फतेहाबाद में बारिश के साथ तेज ओले गिरे, जिससे कई जगह जमीन पर बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई।

सोनीपत में भी बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि झज्जर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है, वहीं पश्चिमी जिलों में ठंड और शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है।

आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी और झज्जर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) में तेज बारिश को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है। वहीं सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और रेवाड़ी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

तापमान में गिरावट, ठंड बरकरार
बीते 24 घंटों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान औसतन सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जिससे सुबह और शाम ठिठुरन बनी हुई है। हालांकि अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।

वरिष्ठ समाजसेवी किशन सोनी हुए सम्मानित Read More वरिष्ठ समाजसेवी किशन सोनी हुए सम्मानित

2 से 5 डिग्री के बीच रहा न्यूनतम तापमान
राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। कुछ इलाकों में पारा करीब 2 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे खुले और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया। अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

Haryana Weather: हरियाणा में ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, बारिश और कोहरे का अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में ठंडी हवाओं से बढ़ी कंपकंपी, बारिश और कोहरे का अलर्ट

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें