वरिष्ठ समाजसेवी किशन सोनी हुए सम्मानित

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

बरेली/ झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी किशन सोनी मार्गदर्शक माल्यार्थ फाउंडेशन एवं प्रांतीय चित्रकला संयोजक संस्कार भारती कानपुर को महानगर कॉलोनी बरेली में सम्मानित किया गया। माल्यार्थ फाउंडेशन बरेली मंडल की एक संगोष्ठी में झांसी से पधारे किशन सोनी तथा अमर सोनी को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर माल्यार्थ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक प्रख्यात कवि आचार्य देवेंद्र देव, वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन, संस्कार भारती के अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना , मुकेश सक्सेना ,माल्यार्थ फाउंडेशन के मंडल संयोजक पप्पू वर्मा,सु श्री नीलम आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गीत संगीत की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई।

About The Author