Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

SWATANTRA PRABHAT Picture
Published On

Haryana Saksham Yuva Yojana: हरियाणा सरकार युवाओं के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है, जिनमें ‘हरियाणा सक्षम योजना’ (Haryana Saksham Yuva Yojana) विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के लिए काफी लाभदायक है। इस योजना के तहत योग्य बेरोजगारों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनकी आजीविका में मदद मिले।

बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी

1 अगस्त 2024 से लागू इस नई व्यवस्था के अनुसार 12वीं पास बेरोजगारों का भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया गया है। स्नातक युवाओं के लिए भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है, जबकि स्नातकोत्तर योग्य बेरोजगारों के लिए यह 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

राज्य बिना मान्यता वाले मदरसे को बंद नहीं कर सकता, लेकिन सरकारी ग्रांट देने से मना कर सकता है: इलाहाबाद हाईकोर्ट Read More राज्य बिना मान्यता वाले मदरसे को बंद नहीं कर सकता, लेकिन सरकारी ग्रांट देने से मना कर सकता है: इलाहाबाद हाईकोर्ट

योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/ पर जाना होगा। वहां “Haryana Saksham Yojana” लिंक पर क्लिक करके “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प चुनें। आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सही जानकारी भरें और Submit करें। सफल आवेदन के बाद पात्र युवाओं को मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।

चेरवाडीह में गरीबों को बांटे गये कंबल, पाकर होकर हुए लोग प्रफुल्लित Read More चेरवाडीह में गरीबों को बांटे गये कंबल, पाकर होकर हुए लोग प्रफुल्लित

About The Author