दुकान में अचानक हुई आगजनी, लाखों का हुआ नुकसान

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लालगंज। कोतवाली क्षेत्र के कटरा नहर स्थित मनोज गारमेंट में बीती रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लगभग दस लाख रुपये की कीमत का कपड़ा और साड़ियां जलकर राख हो गईं। पुरवारा भगवानदीन का पुरवा निवासी मनोज पटेल पुत्र कैलास पटेल ने कटरा नहर रोड पर दुकान खोल रखी है।
 
शनिवार की देर रात उसकी दुकान में अचानक आग फैल गयी। आस पास के लोग दुकान में आगजनी देखकर चीख पड़े। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें