गुवाहाटी में नाथ योगी समुदाय के कई संगठनों की संयुक पहल में  किया प्रदर्शन, कामरूप जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पांच सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग मांगों को नारेबाजी से गूंज उठा चचल

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

असम प्रदेश योगी सम्मेलन और नाथ योगी छात्र संस्था की संयुक्त पहल में नाथ योगी युवा परिषद, नाथ योगी जातीय परिषद, नाथ योगी पुरोहित सम्मेलन और नाथ योगी महिला सम्मेलन के असम के सहयोग में आज राज्य के राजधानी के निकट गुवाहाटी के चचल में धरना प्रदर्शन किया।
 
असम के अलग-अलग हिस्सों से पांच सौ से अधिक 
नाथ योगी पुरुष और महिलाएं एकत्रित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की मांगो को  प्ले कार्ड लेकर  जिन पर अलग-अलग मांगें लिखी थीं: असम के मूलनिवासी नाथ योगि समुदाय को पूर्ण आरक्षण श्रेणी का दर्जा देना,
नाथ योगी सैटेलाइट ऑटोनॉमस काउंसिल असम गठन कर देना,  ट्राइबल बेल्ट और ब्लॉकों के साथ-साथ जनजाति ऑटोनॉमस काउंसिल के इलाकों में रहने वाले नाथ योगियों को ज़मीन के अधिकार देना, मुख्यमंत्री के किए वादे पूरे करना, हमें न्याय चाहिए, हर हर महादेव आदि नारेबाजी से माहौल गर्म करते हुए दिखाई दी।
गैरतलब हे की असम में नाथ योगी समुदाय ने साल 2012  से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन एवं लोकतांत्रिक आन्दोलन के जरिए सरकार से असम में रहने वाले मूलनिवासी नाथ योगियों के लिए 1098 में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए भूमि के अधिसूचना को कानून में तब्दील कर पूर्ण तरह से आरक्षित वर्ग का मर्यादा देना और नाथ योगी सैटेलाइट ऑटोनॉमस काउंसिल असम बनाने की मांग कर रहा है।
 
1000470476लेकिन पहले के सरकार की तरह अब के भाजपा सरकार ने भी नाथ योगी समुदाय के समस्याओं को अनसुनी कर ने की आरोप लगाकर दुःख जताते हुए समुदाय के लोगों ने संयुक्त प्रयास में  25 दिसंबर 2025 से समग्र असम में  मोशाल रेली निकाल कर प्रदर्शन किया । आज की धरने स्थल से नाथ योगी संगठनों की नेतृत्व ने फिर सरकार से नाथ योगी समुदाय के मूल मांगों रखी एवं मुख्यमंत्री को 2026 के असम विधानसभा चुनाव से पहले समुदाय से किए अपने वादे पूरे करने की अपील की, नहीं तो असम में रहने वाले 40 लाख से ज़्यादा शांतिप्रिय नाथ योगी अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए पूरे असम में तेज़ लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू करेंगे । धरने स्थल में कामरूप जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित होने पर अधिकारी के जरिए असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्वा शर्मा को 21 मांगो वाले एक लिखित ज्ञापन भेजा।

About The Author