राजनीति
भारत
बकरी के खेत में जाने पर दबंगों ने पिता-पुत्री को लाठी- डंडों से जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती
सीतापुर। जनपद सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमहरा गांव में शनिवार देर शाम खेत में बकरी चले जाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा पिता और पुत्री की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लाठी-डंडों से की गई मारपीट में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार कैमहरा गांव निवासी लक्ष्मी पाल खेत के पास बकरी चरा रही थी। इसी दौरान बकरी पास के खेत में चली गई। इसी बात को लेकर गांव के ही संतकुमार, रणजीत और गोगे ने आपत्ति जताते हुए युवती लक्ष्मी पाल से कहासुनी शुरू कर दी। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दबंगों ने लक्ष्मी पाल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब पुत्री को पीटता देख पिता त्रिभुवन नाथ बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा आरोपियों ने पिता पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह और उनकी पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर मौके से फरार हो गए घटना की सूचना मिलने पर परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पिता त्रिभुवन नाथ और पुत्री लक्ष्मी पाल का इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित परिवार ने खैराबाद थाने में घटना की लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले से ही दबंग प्रवृत्ति के हैं और गांव में आए दिन लोगों को धमकाते रहते हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है!!

Comments