न. प. लंभुआ विवेक नगर पीएम आवास योजना में अनियमितता

सभासद पर बाहरी मृतक व परिवार में आवास देने का आरोप

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लंभुआ / सुल्तानपुर नगर पंचायत लंभुआ के विवेक नगर वार्ड में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार, अपात्रों को योजना का लाभ पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 
विजय शंकर उपाध्याय ने उपजिलाधिकारी लंभुआ को दिए प्रार्थना पत्र में वार्ड सभासद राम छबीले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उपाध्याय का कहना है कि सभासद ने अपनी पत्नी और बेटे को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है, जबकि वे इसके पात्र नहीं थे।
 
शिकायत में यह भी बताया गया है कि नगर पंचायत के बाहर हथोड़ा निवासी एक व्यक्ति को भी आवास योजना का लाभदिया गया है। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों की सूची में एक मृतक का नाम भी शामिल है। विजय शंकर उपाध्याय ने इन सभी मामलों में सभासद राम छबीले की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
 
इस संबंध में उपजिलाधिकारी लंभुआ गामिनी सिंगला से संपर्क नहीं हो सका। वहीं, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने पुष्टि की कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
इस संबंध में उपजिलाधिकारी लंभुआ गामिनी सिंगला से संपर्क नहीं हो सका। वहीं, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने पुष्टि की कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
सभासद राम छबीले ने आरोपों का खंडन किया है। बाहरी व्यक्ति को लाभ दिए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया जा रहा है, उसकी नगर पंचायत के विवेक नगर वार्ड में जमीन-जायदाद है। उन्होंने यह भी बताया कि वह व्यक्ति 2003 की मतदाता सूची में यहां से दर्ज है और उसने नगर पंचायत चुनाव में मतदान भी किया था।
 
अपने परिवार में पत्नी और बेटे को आवास दिए जाने के मामले पर सभासद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके घर की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि पूरे नगर पंचायत लंभुआ के सभी वार्डों में ऐसी ही स्थिति है, इसलिए घर को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे का नाम भी आवास सूची में जोड़ा है।
 
सभासद की पत्नी को वर्ष 2003 में तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा आवास प्रदान किया गया था।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें