सीएम नेतृत्व में यूपी एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर, 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर में यूपी दिवस के अवसर पर शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम काशुभारम्भकारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, ने डीएम और सीडीओ के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉलों के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई।
 
कारागार मंत्री एवं अधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उद्योग विभाग द्वारा वीएसएसवाई योजना के अंतर्गत दर्जी टूल किट तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।
 
कृषि विभाग ने प्रशस्ति पत्र वितरित किए, जबकि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ट्राइसाइकिल, खाद एवं रसद विभाग द्वारा अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एनआरएलएम के अंतर्गत विद्युत सखी, बैंक सखी, सीएलएफ अध्यक्ष, समूह सखी एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रूबी मिश्रा, जिन्होंने जिला स्तर पर कांस्य, विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं
 
तथा खेलो इंडिया में प्रतिभाग किया है, को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश राही ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ओडीओपी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें