राजनीति
भारत
तहसील मलिहाबाद में सफल आयोजन पर अधिवक्ताओं में उत्साह, बार एसोसिएशन ने जताया आभार
मलिहाबाद।
शनिवार तहसील मलिहाबाद में आयोजित कार्यक्रम की सफलता पर मलिहाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों की ओर से मलिहाबाद बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता साथियों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के स्नेह, सहयोग और सहभागिता से ही यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंच संचालक राम सिंह यादव द्वारा किए गए कुशल संचालन, सूझबूझ और विद्वत्तापूर्ण प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। वक्ताओं ने कहा कि मंच संचालन में उनका योगदान स्मरणीय रहेगा और संपूर्ण अधिवक्ता समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, सदस्य अभिषेक द्विवेदी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य शुभम तिवारी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रखर तिवारी एवं एडवोकेट महेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग की भी विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता समाज की एकता और गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लेते हुए “जय हिंद, जय अधिवक्ता समाज” के नारे के साथ आयोजन का समापन किया गया।

Comments