तेज़ रफ़्तार का कहर डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर हुई युवती की मौत, चालक वाहन सहित फरार 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम धुरिया के पास शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धुरिया पुलिया के निकट एक अज्ञात डंपर ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार बहलोल नगर कटरा निवासी आलमगीर अपनी बेटी माबिया पत्नी इरशाद और पोता समीर के साथ मोटरसाइकिल संख्या UP 34 CD 4735 (स्प्लेंडर प्लस) से ससुराल से मायके की ओर जा रहे थे।
 
जैसे ही वह धुरिया पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि माबिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आलमगीर और समीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
 
गोडैचा चौकी प्रभारी अरविंद यादव, दीवान रामदुलारे और कांस्टेबल शुभम तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भिजवाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
 
पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर अज्ञात डंपर और उसके चालक की तलाश की जा रही है माबिया की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी!!
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें