सदर प्रतापगढ़ को हराकर स्टेडियम बॉयज ने खिताब जीता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित की गई एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित की गई एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद से कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुजीत राय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण ने किया। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्टेडियम बॉयज प्रतापगढ़ और रानी राजेश्वरी कुमारी इंटर कालेज के बीच खेला गया, जिसमें प्रतापगढ़ विजेता रही।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अजिंक्य स्पोर्ट्स अकादमी और सदर प्रतापगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सदर प्रतापगढ़ विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टेडियम बॉयज और सदर प्रतापगढ़ के बीच खेला गया।बेहद ही कांटे के मुकाबले में स्टेडियम बॉयज ने सदर प्रतापगढ़ को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में कबड्डी प्रशिक्षक जय प्रकाश यादव , सौरभ,वंश,प्रिंस ,ओम पांडेय रहे।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक शपथ भी सभी खिलाड़ियों प्रशिक्षकों अधिकारियों द्वारा ली गई, जिसमें सभी ने भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए अपने मताधिकार प्रयोग की शपथ ली।
इस अवसर पर उप खेल अधिकारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक रंजीत यादव,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला,पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव,फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश,कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार,खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह,तलवार बाजी प्रशिक्षक लवली मिश्रा,जिला क्रिकेट संघ के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना,कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा,जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह रहे।
