ओबरा में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

योग, प्राणायाम व आयुर्वेद से बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास

ओबरा में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

अजित सिंह ( ब्यूरो) के साथ कु. रीता की रिपोर्ट

ओबरा /सोनभद्र-

 पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सोनभद्र जिले के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त सहयोग से पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 10 बजे किया गया। योग शिविर का आयोजन जूनियर हाईस्कूल, बिल्ली, ओबरा सोनभद्र के प्रांगण में किया जा रहा है।

योग शिविर का शुभारंभ जिला प्रभारी वीरेंद्र योगी एवं महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलेन्द्र राय सहित शिक्षिकाएं सुमन सिंह, सिप्रा वर्मा, नीतू यादव, चन्द्र कान्ति शुक्ला, सरिता यादव, अनीता कुमारी तथा खेल शिक्षक महेश गिरी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

आगामी महावीरी झंडा शोभायात्रा को  लेकर बैठक संपन Read More आगामी महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर बैठक संपन

यह पांच दिवसीय योग शिविर दिनांक 19.01.2026 से 24.01.2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों एवं महिलाओं को योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद के माध्यम से लंबाई बढ़ाने, घुटने व कमर दर्द, एड़ी दर्द, मोटापा, थायराइड, प्रोस्टेट, यूरिक एसिड, साइटिका, गठिया, सर्वाइकल, कब्ज, गांठ आदि रोगों से बचाव एवं समाधान की जानकारी दी जा रही है।

World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा Read More World Longest Bus Route: कभी भारत से लंदन तक बस से होता था सफर, 110 दिन में तय होती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा

योग प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने बताया कि योग से न केवल शारीरिक रोगों का निवारण होता है, बल्कि बच्चों के भीतर संस्कार, अनुशासन और संपूर्ण शरीर का विकास भी होता है। शिविर के दौरान विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने अरैल घाट पर आस्था की डुबकी लगाई Read More मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने अरैल घाट पर आस्था की डुबकी लगाई

महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग को अपनाकर महिलाएं स्वयं स्वस्थ रहकर अन्य बहनों को भी योग सिखा सकती हैं और योग शिक्षक बनकर समाज को स्वस्थ दिशा दे सकती हैं।शिविर में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागियों ने योगाभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं प्रार्थना के साथ किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel