ग़ोला में बोरिंग में लगे पंपसेट इंजन से कीमती सामान चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

ग़ोला में बोरिंग में लगे पंपसेट इंजन से कीमती सामान चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्रामसभा चिलवा निवासी अमरेंद्र चंद उर्फ मनीष चंद के खेत से जुड़ा है, जहां अज्ञात चोरों ने बोरिंग में लगे किर्लोस्कर पंपसेट इंजन के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना शनिवार की रात बरहज पार माफी गांव में स्थित उनके चक में हुई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरेंद्र चंद पुत्र स्व. काशीचंद का बरहज पार माफी गांव में कृषि चक है। सिंचाई की सुविधा के लिए उन्होंने वहां बोरिंग कराकर किर्लोस्कर इंजन लगाया हुआ है। शनिवार को खेत में उनके आदमियों द्वारा इंजन चलाकर सिंचाई की गई थी। रविवार की सुबह जब दोबारा पानी चलाने के लिए इंजन स्टार्ट करने की कोशिश की गई तो इंजन के कई महत्वपूर्ण और कीमती पुर्जे गायब मिले।
 
घटना की जानकारी मिलते ही अमरेंद्र चंद ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पीड़ित ने रविवार को गोला थाने में लिखित तहरीर भी दी, जिस पर समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोला थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरियों और कार्रवाई के अभाव से ग्रामीणों में पुलिस व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। लोग क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel