सोनभद्र जिले के पहले सोया मिल्क प्लांट का भव्य शुभारंभ ,समूह की महिलाओं को मिलेगी हर दिन 2000 रुपये तक की आमदनी

जिले में श्वेत क्रांति के साथ सोया क्रांति की शुरुआत

सोनभद्र जिले के पहले सोया मिल्क प्लांट का भव्य शुभारंभ ,समूह की महिलाओं को मिलेगी हर दिन 2000 रुपये तक की आमदनी

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

जनपद के विकास खंड करमा अंतर्गत ग्राम केकराही में आज विकास और आत्मनिर्भरता की नई किरण दिखाई दी। जिलाधिकारी (DM) सोनभद्र ने फीता काटकर जनपद के पहले सोया मिल्क प्लांट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस प्लांट का संचालन संकल्प प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के सहयोग से स्थापित इस प्लांट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।

IMG-20260109-WA0124

Maharajganj : बरगदवा पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही Read More Maharajganj : बरगदवा पुलिस द्वारा कस्टम अधिनियम में की गई कार्यवाही

प्लांट पर 10 से अधिक महिलाएं सोया मिल्क, सोया पनीर (टोफू), सोया दही, सोया खोवा और सोया बड़ी जैसे पौष्टिक उत्पादों का निर्माण करेंगी। समूह सदस्यों के अनुसार, इस कार्य से महिलाओं को प्रतिदिन 1000 से 2000 रुपये तक की आमदनी होने की उम्मीद है। यह मशीनरी लगभग 3 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई है, जिसके लिए आजीविका मिशन ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। समूह सदस्य सविता और रागिनी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वे कुशलतापूर्वक उत्पादन कर रही हैं और बाजार से उन्हें सोया पनीर के बड़े ऑर्डर भी मिलने शुरू हो गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन  ने मनाई सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती Read More डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती

प्लांट आधारित यह उत्पाद न केवल सस्ता है, बल्कि पोषण का खजाना भी है। विशेषज्ञों और समूह की महिलाओं ने इसके कई स्वास्थ्य लाभ साझा किए। यह जिम जाने वालों और शाकाहारियों के लिए प्लांट-बेस्ड प्रोटीन का उत्कृष्ट स्रोत है। कैल्शियम और आइसोफ्लेवोन्स से भरपूर होने के कारण यह ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है। यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है और वजन घटाने में सहायक है। जिन लोगों को दूध से एलर्जी (लैक्टोज इनटॉलरेंस) है, उनके लिए यह एक सुरक्षित विकल्प है। यह रक्त शर्करा को नियंत्रित रखता है और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायक है।

नव वर्ष काव्य संध्या पर हुआ अभिनंदन कार्यक्रम Read More नव वर्ष काव्य संध्या पर हुआ अभिनंदन कार्यक्रम

शुभारंभ के इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला विकास अधिकारी (DDO), डीसी एनआरएलएम (DC NRLM), जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO), खंड विकास अधिकारी (BDO) समेत सैकड़ों स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जिले में श्वेत क्रांति के साथ-साथ सोया क्रांति की शुरुआत बताया। केकराही का यह सोया मिल्क प्लांट न केवल लोगों को सस्ता और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएगा, बल्कि सोनभद्र की महिलाओं को उद्यमी बनाकर उनके जीवन स्तर में बड़ा सुधार लाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel